है करामात क्या उनके चरणों की रज में
है करामात क्या उनके चरणों की रज में
जाकर के गौतम की नारी से पूछो
भरी उनकी आँखों में, है कितनी करुणा
जाकर सुदामा दु:खारी से पूछो
कृपा कितनी करते हैं शरणागतों पे
बता सकते हैं यदि, मिलेंगे विभीषण
बता सकते हैं यदि, मिलेंगे विभीषण
पतितों को पावन, वो कैसे बनाते
जटायु सरिस, हितकारी से पूछो
जटायु सरिस, हितकारी से पूछो
है करामात क्या उनके चरणों की रज में
जाकर के गौतम की नारी से पूछो
जाकर के गौतम की नारी से पूछो
प्रभु कैसे सुनते हैं, दुखियों की आहें
तुम्हें ज्ञात हो राजा, बलि की कहानी
तुम्हें ज्ञात हो राजा, बलि की कहानी
निराधार का कौन, आधार है जग में
ये प्रश्न द्रुपद दुलारी से पूछो
ये प्रश्न द्रुपद दुलारी से पूछो
है करामात क्या उनके चरणों की रज में
जाकर के गौतम की नारी से पूछो
जाकर के गौतम की नारी से पूछो
क्षमा शीलता उनमें, कितनी भरी है
बताएँगे भृगु जी, वो सब जानते हैं
बताएँगे भृगु जी, वो सब जानते हैं
हृदय उनका भावों का, है कितना भूखा
विदुर सबरी से, बारी बारी से पूछो
विदुर सबरी से, बारी बारी से पूछो
है करामात क्या उनके चरणों की रज में
जाकर के गौतम की नारी से पूछो
जाकर के गौतम की नारी से पूछो
यह भजन यू-ट्यूब पर देखें
Post a Comment