कबीर साहेब के दोहे - पानी केरा बुदबुदा

ओ३म्

कबीर साहेब के दोहे - पानी केरा बुदबुदा

कबीर-साहेब-के-दोहे-पानी-केरा-बुदबुदा

पानी केरा बुदबुदा, अस मानुस की जात।
एक दिना छिप जाएगा, ज्यों तारा परभात।।

भावार्थ: कबीर साहेब कहते हैं कि जैसे पानी के बुलबुल उसी प्रकार मनुष्य का शरीर क्षण भंगुर होता है। जैसे सुबह​ होते ही तारे सब छिप जाते हैं उसी तरह मनुष्य का शरीर भी एक दिन नष्ट हो जाएगा।

------

Post a Comment

Previous Post Next Post